राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय बांसवाड़ा संभाग दौरे पर आज रहेंगे रविवार दोपहर हेलीकोप्टर द्वारा बांसवाड़ा जिले मोटागांव पहुंचेंगे और वहां महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण व उद्घाटन करेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत शाम 4.30 [ PM ] बजे मोटागांव से सीधे 5 बजे त्रिपुरा सुंदरी मन्दिर में दर्शन-पूजा करेंगे मनोकामनाओं के साथ , वहीं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर क्षेत्र में करेगे,
जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री दूसरे दिन सोमवार 12 जून को प्रातः 10.30 बजे त्रिपुरा सुंदरी से हेलीकोप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे बागीदौरा क्षेत्र की लंकाई ग्राम पंचायत में अनास नदी पर साइफन का शिलान्यास करेंगे तथा बाद में 11 बजे लंकाई से प्रस्थान कर 11.30 बजे मगरदा (कुशलगढ़) जाएंगे जहां वे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन करेंगे वहीं अपर हाईलेवल केनाल का शिलान्यास एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण व उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।
11 कार्यो का शिलान्यास कर , 672.52 करोड़ की लागत से
बांसवाड़ा के माही परियोजना के अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता ने बताया कि इन कार्यों में 100.05 करोड़ की लागत की माही परियोजना की बांयी मुख्य नहर आरडी 0 से 15 किमी तथा भूंगड़ा नहर मय वितरा प्रणाली का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य, 65.62 करोड़ की लागत का माही परियोजना की गनोड़ा, लोहारिया, आसोड़ा, खोड़न डिस्ट्रीब्यूटरी मय वितरण प्रणाली का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य, 82.34 करोड़ की लागत का माही परियोजना की नरवाली डिस्ट्रीब्यूटरी, कंठाव माइनर, जगरुपरा, हारो नहर मय वितरण प्रणाली का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य, 32.20 करोड़ की लागत का माही परियोजना की दांयी मुख्य नहर आरडी 0 से 16 किमी तक मय वितरण सिस्टम का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य, 33.31 करोड़ की लागत का माही परियोजना की दांयी मुख्य नहर आरडी 16 से 52.20 किमी तक मय वितरण सिस्टम का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य, 16.20 करोड़ की लागत का माही परियोजना की दांयी मुख्य नहर आरडी 52.20 किमी से टेल तथा करणपुर डिस्ट्रीब्यूटरी मय वितरण सिस्टम का सृदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य, 84.00 करोड़ की लागत का माही परियोजना की बांयी मुख्य नहर 15 से 36.12 किमी, छींच डिस्ट्रीब्यूटरी, बागीदौरा माइनर मय वितरण प्रणाली का सृदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण, 60.90 करोड़ की लागत का माही परियोजना की अरथूना वितरिका आरडी 2.5 से 20 किमी तथा जीकेजी वितरिका मय वितरण प्रणाली का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य, 25.40 करोड़ की लागत का माही परियोजना की अरथूना वितरिका आरडी 20 किमी से टेल तक मय वितरण प्रणाली का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य, 35.80 करोड़ की लागत का माही परियोजना की परसोलिया वितरिका मय वितरण प्रणाली सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य तथा 136.40 करोड़ की लागत का घाटोल- बांसवाड़ा खमेरा नहर प्रणाली (एमआईएस 1-4) फव्वारा सिंचाई परियोजना का कार्य शामिल है।
अपर हाई लेवल केनाल परियोजना का शिलान्यास भी – 2500 करोड़ रुपयों की लागत से होगा
बागीदौरा पंचायत समिति क्षेत्र की लंकाई ग्राम पंचायत में अपर हाई लेवल केनाल परियोजना के अन्तर्गत अनास नदी पर साईफन निर्माण तथा मगरदा (कुशलगढ़ क्षेत्र ) में 2500 करोड़ रुपयों की लागत से अपर हाई लेवल केनाल परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत