BN बांसवाड़ा न्यूज़ – इस ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में TAD राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया,रेशम मावलिया,नगर परिषद् सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी,चांदमल जैन,कांता भील , विकेश मेहता ,तपन जैन ,भी मौजूद रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय बांसवाड़ा संभाग दौरे पर, रविवार दोपहर हेलीकोप्टर द्वारा बांसवाड़ा जिले मोटागांव पहुंचें और वहां महंगाई, राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया एवं साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास,व् लोकार्पण कर उद्घाटन किया,11 कार्यो का शिलान्यास ,जो लगभग , 672.52 करोड़ रुपयों के है , साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत शाम 4.30 बजे मोटागांव से सीधे 5 बजे त्रिपुरा सुंदरी मन्दिर पहुंचे जहा पर दर्शन-पूजा अर्चना की मनोकामनाओं के साथ , और फिर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया व् बांसवाड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में सहभागिता के दौरान पार्टी के आधार समस्त कर्मठ, सक्रिय व निष्ठावान कार्यकर्ताओं का जनसेवा हेतु उत्साहवर्धन किया। राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत ने , रात्रि विश्राम त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर क्षेत्र में ही किया।