मुनि श्री 108 आचार्य चंद्र सागर का भव्य मंगल प्रवेश।

0
111
54e10a35 f31b 49ed 8448 01b7fdd296dd
54e10a35 f31b 49ed 8448 01b7fdd296dd

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मुनि श्री 108 आचार्य चंद्र सागर का भव्य मंगल प्रवेश नोगामा परम पूज्य तपस्वी सम्राट सन्मति सागर जी के परम शिष्य परम पूज्य आचार्य 108 मुनि चंद्र सागर के संध सहित आज नोगामा नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ गाजो बाजो मुनि श्री ने 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर के दर्शन के बाद संघ सहित मुनि श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर मे दर्शन कर अभिभूत हुए मुनि श्री ने वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान के दर्शन कर विशेष शांतिधारा अभिषेक कराई अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य पिडारमिया तुभम प्रदीप कुमार , गांधी अखिल प्रकाश जी को प्राप्त हुआ मुनि श्री ने अभिषेक के पश्चात मंगल प्रवचन किया मंगल प्रवचन में कहा कि हमें अपने बच्चों को संस्कारवान बनाना है आजकल पाश्चात्य सभ्यता एवं मोबाइल टीवी से बच्चों पर गलत संस्कार पढ़ रहे हैं इसे हमें बच्चों को सुसंस्कृत बनाना है एवं सभी को जैन पाठशाला भेजना है दोपहर में संघ सहित मुनि श्री ने सुखोदय तीर्थ नसिया की वंदना की मुनिश्री ने कहा कि सुखोदय तीर्थ पर सम्मेद शिखर की रचना की है उत्कृष्ट रचना है इस स्थल पर मुनि संघ अपनी तपस्या भी कर सकते हैं संघ में मुनि श्री उत्कृष्ट सागर 105 चिंतन मति माताजी चिनमय मती माताजी शांति मति माताजी यादश्री माताजी, एवं श्रुलक सुज्ञान सागर श्रुलीका चेतन मति माताजी संघ में विराजमान है उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here