BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा में भी राहुल गाँधी का मनाया 53 वा जन्म दिन, युवा कांग्रेस के युवाओं ने , श्री गुरु गोविन्द महाविद्यालय में पौधे रोपण कर ,
जी हाँ ,राहुल गाँधी के 53 वें जन्म दिवस पर उनकी लम्बी और दीर्घायु की कामना की, इस यात्रा का घोषित उद्देश्य भारत को एकजुट करना और साथ मिलकर देश को मजबूत करना है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने बार – बार कहा था की वो देश में नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान खोलना कहते है
इसके अलावा मैदान में पौधे लगाए और पांच किलो मीटर पैदल चले युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व् सदस्य ,जिसमे तपन जैन , शाश्वत गरासिया, अरविन्द सीता डामोर , शाहरुख़ खान , शाहिद मंसूरी ,शरीफ मंसूरी , कॉलेज मैदान से होते हुवे कस्टम चौराहा , कुशलबाग मैदान , कलेक्ट्री चौराहा होते हुवे , कांग्रेस कार्यालय पहुंच, राहुल गाँधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुवे
।
”राहुल गाँधी के जन्मदिन पर निकली रैली।”