सज्जनगढ़ उपखंड के डूंगरा छोटा मंडल मे कुशलगढ़ विधानसभा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन संपन्न।

0
101
852ee95a 7dd6 4d4d 9d89 e5c5fd8a152a
852ee95a 7dd6 4d4d 9d89 e5c5fd8a152a

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मोदी सरकार के 9 साल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के उपलक्ष में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन डूंगरा छोटा, के शांति कुटी आश्रम धाम पर सम्मेलन संपन्न हुआ । सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सूर्य सिंह लबाना, मुख्य अतिथि कुशलगढ़ पंचायत समिति प्रधान एवं जिला उपाध्यक्ष श्री कानहीग रावत, विशिष्ट अतिथि के रूप में एसटी “मोर्चा के जिला महामंत्री लाल सिंह वडखिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीप सिंह वसुनिया, विस्तारक नरेश गर्ग ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कानहीग रावत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले नौ वर्षों में हर क्षेत्र में तेज गति से प्रगति की है। करीब 30 साल के बाद जनता ने जब पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई तभी यह संभव हुआ। देश में तेजी से विकास हुआ, अर्थव्यवस्था मजबूत हुई और सुशासन की स्थापना हुई। सरकार ने देश के 140 करोड़ नागरिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बिना किसी भेदभाव के काम किया है। उल्लेखनीय है कि देश में हुए बदलाव और विकास कार्यों की बात करें तो आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। कोविड काल में देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया गया। 12 करोड़ घरों में नल से पानी की आपूर्ति की गई है, नौ करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं और अब तक 3.5 करोड़ *पक्के मकान गरीबों को दिए गए। वहीं 9 साल की अवधि में देश में रेल, सड़क और हवाई संपर्क सुनिश्चित करने और मजबूत करने की दिशा में भी *ऐतिहासिक कार्य किया गया है। यानी बीते 9 साल में देश में वो *सबकुछ हुआ है जिसकी कल्पना भी नहीं की गई थी। सोचा न था कि पक्का मकान मिलेगा, कभी सोचा न था शौचालय मिलेगा, कभी सोचा न था कि रसोई गैस के चूल्हे पर खाना बनाने को मिलेगा । गरीबों का हर सपना साकार करने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। सम्मेलन में सज्जनगढ़ मंडल अध्यक्ष हरेंद्र नायक, कुशलगढ़ के नगर मंडल अध्यक्ष जिनेद्र सेठिया , लालचंद डामोर ,डूंगरा सरपंच , भरत कोठारी, बाबूलाल भरपोड़ा, हिम्मत मेरावत, दिलीप सिंगाड़ा, युवा मोर्चा के जिला मंत्री देवी सिंह कटारा, युवा मोर्चा के मंडल *अध्यक्ष रमणलाल राणा,लिमजी झोडिया, हरिओम डामोर, आईटी संयोजक जिला युवा मोर्चा अरविंद कलाल, दौलत सिंह, मानसिंह, बिजिया भाई, सरपंच मस्का महुड़ी रितेश डामोर दिलीप कुशलगढ़, रिंकू पंड्या , जितेंद्र, रोहित हिम्मत हिमांशु पांचों मंडल के मंडल अध्यक्ष और शक्ति केंद्र संयोजक केंद्र के प्रभारी बूथ अध्यक्ष ओर बैठक में मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here