BN बांसवाड़ा न्यूज़ – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का फ़्रांस का दौरा, जहा पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित कर कहा, कि पेरिस में आज का दृश्य और नजारा अभूतपूर्व है , यह दौरा भारत फ्रांस की अटूट दोस्ती का परिचायक है यहां आकर ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने घर भारत आया हूं, यह भी कहा कि भारतीय जहां भी जाते हैं मिनी इंडिया बना लेते हैं, फ्रांस की जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस की बधाई भी दी ,अब सुनिए पूरा संबोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे. इसमें पीएम को बतौर अतिथि बुलाया गया है. फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस को बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है. यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है. बैस्टिल दिवस परेड समारोह का खास आकर्षण है. यहाँ इस परेड में फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना (IAF) के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में सम्मिलित होंगे.पीएम मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये भारत के 140 करोड़ लोगों का आदर व् सम्मान है. साथ ही ये भी कहा कि मैं फ्रांस के राष्ट्रपति को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं. भारत के प्रति उनके अटूट गहरे स्नेह और हमारे देश के साथ मित्रता को आगे बढ़ाने के संकल्प को दर्शाता है.पीएम मोदी का फ्रांस दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती देने का काम करेगा. भारत और फ्रांस अपने रणनीतिक रिश्तों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. नरेंद्र मोदी के दौरे में भी कई अहम रणनीतिक समझौते होने की संभावनाए है. फांस और भारत का एक विश्वसनीय पुराने मित्र है जो हमेशा फ्रांस मुश्किल में भारत का साथ देता आया है.और देता रहेगा,अपने 3 दिवसीय यात्रा के तहत फ्रांस पहुंच चुके हैं. PM मोदी यहां फांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत के साथ कई और भी कार्यक्रमो में भाग लेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे के कूटनीति के लिहाज से भी कई मायने हैं. भारत अमेरिका-रूस के साथ भी कैसे बरबर के रिश्ते बना कर चल रहा है।
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news