BN बांसवाड़ा न्यूज़ – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का फ़्रांस का दौरा, जहा पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित कर कहा, कि पेरिस में आज का दृश्य और नजारा अभूतपूर्व है , यह दौरा भारत फ्रांस की अटूट दोस्ती का परिचायक है यहां आकर ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने घर भारत आया हूं, यह भी कहा कि भारतीय जहां भी जाते हैं मिनी इंडिया बना लेते हैं, फ्रांस की जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस की बधाई भी दी ,अब सुनिए पूरा संबोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे. इसमें पीएम को बतौर अतिथि बुलाया गया है. फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस को बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है. यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है. बैस्टिल दिवस परेड समारोह का खास आकर्षण है. यहाँ इस परेड में फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना (IAF) के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में सम्मिलित होंगे.पीएम मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये भारत के 140 करोड़ लोगों का आदर व् सम्मान है. साथ ही ये भी कहा कि मैं फ्रांस के राष्ट्रपति को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं. भारत के प्रति उनके अटूट गहरे स्नेह और हमारे देश के साथ मित्रता को आगे बढ़ाने के संकल्प को दर्शाता है.पीएम मोदी का फ्रांस दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती देने का काम करेगा. भारत और फ्रांस अपने रणनीतिक रिश्तों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. नरेंद्र मोदी के दौरे में भी कई अहम रणनीतिक समझौते होने की संभावनाए है. फांस और भारत का एक विश्वसनीय पुराने मित्र है जो हमेशा फ्रांस मुश्किल में भारत का साथ देता आया है.और देता रहेगा,अपने 3 दिवसीय यात्रा के तहत फ्रांस पहुंच चुके हैं. PM मोदी यहां फांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत के साथ कई और भी कार्यक्रमो में भाग लेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे के कूटनीति के लिहाज से भी कई मायने हैं. भारत अमेरिका-रूस के साथ भी कैसे बरबर के रिश्ते बना कर चल रहा है।