BN बांसवाड़ा न्यूज़ – रोहनवाडी़ शिव मंदिर परिसर में भारतीय ट्राईबल पार्टी एवं भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की बैठक हुई संपन्न इस बैठक में भील राणा पूंजा मंडल अध्यक्ष नरेश निनामा,गुरू गोविद्र मंडल अध्यक्ष दिनेश गरासिया एवं महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला कटारा एवं युवा मोर्चा ब्लाँक अध्यक्ष महेश मचार, को नियुक्त किया गया बिटीपी ब्लॉक गांगड़तलाई की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया,,आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एवं कॉलेज चुनाव को लेकर चर्चा हुई भारतीय ट्राइबल पार्टी ने चुनावी रणनीति पर अधिक फोकस किया है इस बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी को जीताने को लेकर विचार रखे जिसमे स्कूलों में रिक्त पदों को भरने , भील शाहिद रामचंद्र पारगी उचित दर्जा दिया जाए,खाद के दर से अधिक लिया जा रहा है, छात्र वृति समय पर नही मिल रही है बिटीपी प्रदेश सचिव मोहन डिंडोर, प्रदेश महासचिव बंसत गरासिया, जिलाध्यक्ष देवचंद मावी, जिला उपाध्यक्ष विजय पाल कटारा , बापुलाल पारगी जि.प.स. प्रमिला खराड़ी,, प्रो.सोमेश्वर गरासिया, बापुभाई, गटु बरजोड़ छात्र नेता दिलीप गरासिया आरसी भाई, दिनेश पारगी ब्लॉक अध्यक्ष,विकास आमलियार ब्लॉक अध्यक्ष Bpvm बागीदोरा, ,लालंशंकर,दिनेश गरासिया,मोहनलाल, रमण सिंधाडा़, कई कार्यकर्ता मौजूद रहे,