भारतीय जनता पार्टी, मोर्चा ने महिलाओ पर बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ सपा ज्ञापन ,

0
103
0349ea9d 02b1 4bca 98ef 2fbeee14e978
0349ea9d 02b1 4bca 98ef 2fbeee14e978

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजस्थान अनुसूचित जाति मोर्चा व महिला मोर्चा राज्यपाल राजभवन जयपुर को भिजवाया ज्ञापन जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा के मार्फ़त , प्रदेश में दलितो व महिलाओं पर हो रहे जघन्य अपराध व अत्याचार के सन्दर्भ में।पिछले साढ़े चार वर्ष के कांग्रेस सरकार के शासन काल के दौरान राजस्थान प्रदेश दलित महिलाओं व दलित के साथ अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान प्रदेश प्रथम स्थान पर हो गया। थानागाजी सामूहिक बलात्कार जैसी अनेक घटनाएं घटी है, करोली जिले के हिंडौन कस्बे में दलित समाज की 18 वर्षीय बेटी के साथ गैंगरेप के बाद तेजाब से जलाकर तथा गोली मारकर लाश को कुए में डालने का जघन्य अपराध व हृदय विदारक घटना हुई है। भरतपुर जिले के रूपवास तहसील के गांव नौहरदा में नंगू वाल्मिकी की कल 13 जुलाई की रात को सोते समय धारधार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है। कांग्रेस शासनकाल के दौरान दलितों की बहन बेटियों पर हो रहे व्यभिचार और जघन्य अपराधों के मामलों व करौली की घटना से अनुसूचित जाति समाज के मन में भय व्याप्त हो गया है प्रदेश की कानून व्यवस्था व राजस्थान सरकार से विश्वास खत्म हो गया है व अपराधी बेखौफ खुले घुम रहे है घटना के दोषियों को शीघ्र दण्ड दिलवाऐं तथा अब तक हुए जघन्य अपराधों की जानकारी प्राप्त कर उन पर भी समूचित कार्यवाही करने की जाए अन्यथा मजबूर होकर राजस्थान का दलित समाज व महिला वर्ग सड़क पर आकर आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here