BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मणिपुर की दुःखद घटना के विरोध में , दो आदिवासी कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ दरिंदगी के वायरल विडियो एवं कुकी आदिवासी युवक डेविड का सिर काटकर सरेआम बाड पर लटकाने की घटना को देखते हुए मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागु कराने,एवं नफरती वैचारिक राजनीतिक, धार्मिक जहर रोकने एवं दोषियों को कड़ी कानूनी कठोर सजा देने बाबत के विरोध में भील प्रदेश विद्यार्थी महिला मोर्चा भारत ने कुशलबाग़ मैदान में भील समाज के युवा , महिलाएँ , छात्राऐं ,सभी जमा हुए , हाथों में विरोध श्लोक की तख्तियां लेकर जमकर की नारेबाजी केंद्र सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ, आक्रोश व्यक्त करते हुवे सभी रैली निकालते हुवे कलेक्ट्री परिसर पहुंचे,

पुलिस व्यवस्था का भी पुख्ता इंतज़ाम रहा, कलेक्ट्री गेट के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया, फिर यही से बांसवाड़ा जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा के मार्फ़त राष्ट्रपति मुर्मू को भिजवाया ज्ञापन, और फिर प्रवक्ताओं ने जमकर कौसा बीजेपी कांग्रेस,एवं आदिवासी नेताओं को, यह भी दुःख जताया कि जब किसी भी समाज में दुःखद घटना होती है तो सभी धर्म व् राजनैतिक दलो के नेता विरोध करते जिसमे आदिवासी नेता भी होते है ,मगर अब आज आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ दुख़द घटना घटी है कोई भी राजनैतिक पार्टी ,या समाज की बात को दूर खुद आदिवासी कांग्रेस बीजेपी के नेता भी विरोध नहीं करते है, जबकि कि ये आदिवासी नेता आदिवासी लोगों के वोटो से चुनाव जीतते है , भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की बात में तो दम है ,मगर भील समाज के नेता ही चुप है इसी बात का गम है,

