विश्व हिन्दू परिषद बांसवाड़ा के संत रामस्वरूप महाराज के सानिध्य में दशा माता उत्सव के चलते मूर्ति स्थापना की गई।

0
188
99157b9d 752d 468f ab1e 22ebc443b29e
99157b9d 752d 468f ab1e 22ebc443b29e

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिन्दू परिषद बांसवाड़ा के संत रामस्वरूप महाराज के सानिध्य में दशा माता उत्सव के चलते मूर्ति स्थापना राज तालाब चौकी के पीछे बाबा बस्ती मे रह रही गंगाबाई के घर पर स्थापित की गई। रामस्वरूप महाराज ने संबोधित करते हुए कहा इस समय समाज को एकता के सूत्र में बंध कर कर आगे बढ़ना है साथ ही भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आज के समय में समरसता की आवश्यकता है सभी एक हो और एक दिशा में आगे बढ़कर अखंड भारत का सपना पूरा करें। बांसवाड़ा छोटी काशी है और यहां पर कई उत्सव मनाए जाते हैं जिसमें से दशामाता भी एक उत्सव के रूप में वागड़ क्षेत्र में मनाया जा रहा है आज बड़े ही आनंद का विषय है की गंगाबाई के यहां पर दशा माता मूर्ति स्थापना करवाने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया उक्त कार्यक्रम में भजन कीर्तन का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया‌। दशा माता मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में मात्र शक्ति ज़िला सह संयोजिका मिथलेश कोशिक, मुकेश सराफ, श्याम ओझा व बाबा बस्ती के निवासी आदि उपस्थित रहे।

dd0c6ad2 2577 4666 a73f 3efccf68037c
dd0c6ad2 2577 4666 a73f 3efccf68037c

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here