BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बूंदी पुलिस ने युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मंगलवार शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया. पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. एसपी जय यादव ने बताया कि महिला थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि वह 11 जुलाई 2023 की रात 11 बजे घर से बाहर निकली थी। आरोपी किशन लाल और आकाश वर्मा उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गए, जहां आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और मौके से भाग गए। मामले की जांच बूंदी डीएसपी ने शुरू की. मामले में आरोपी किशन लाल मेघवाल (22) पुत्र श्रवण लाल निवासी बोरली बरड़ा सिलोर का दोष साबित होने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने में बूंदी महिला थाने के एएसआई अशोक कुमार की अहम भूमिका रही।महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में 8 साल से फरार चल रहे आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने मामला दर्ज कराया था. महिला थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में शहनाज बानो पत्नी आफताब अंसारी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है. उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन वह तभी से फरार था. इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 2 ने आफताब के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी कोटा में है. इस पर पुलिस ने कोटा की विज्ञान नगर पुलिस की मदद से मंगलवार को आरोपी के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. फरार वारंटी आफताब अहमद अंसारी पुत्र अब्दुल लतीफ को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
- Advertisement -

Latest article
‘रोजा’ रखने वाले नन्हे बच्चों का किया सम्मान
भीलवाड़ा गत दिनों रमजान में मासूम बच्चे जिन्होंने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा और विश्व शांति के लिए कामना की तथा अपने ही...
भीलवाड़ा जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘जार’ के चुनाव संपन्न, गर्ग अध्यक्ष, खान महासचिव, शर्मा...
सईद मिर्ज़ा हिन्दुस्तानी की रिपोर्ट - भीलवाड़ा 14 अप्रैल /जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान 'जार' भीलवाड़ा इकाई के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए रविवार को...
गैस सिलिंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -रसोई गैस की कीमत में केंद्र सरकार द्वारा 50 रुपये की बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश सयोजक आसिफ मुस्तफा खान के नेतृत्व...