राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बागीदौरा की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन

0
70
b928af04 e6c3 406f 83f5 eca551612db8
b928af04 e6c3 406f 83f5 eca551612db8

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बागीदौरा की आज कार्यकारिणी की बैठक सीनियर माध्यमिक विद्यालय कलीजरा मुख्य अतिथि शिक्षाविद हीरालाल जैन अध्यक्ष कांतिलाल शर्मा विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेशजी जोशी उपप्रधान स्काउट मास्टर हरीश उपाध्याय सचिव अश्विन जोशी सहायक सचिव सुरेश चंद्र गांधी कोषाध्यक्ष बसंत शर्मा स्काउट मास्टर दिनेश चरपोटा के सानिध्य में आज बैठक का आयोजन किया गया बैठक में अतिथि निमंत्रण के बाद के प्रार्थना दया कर दान भक्ति के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ बैठक में गत वर्ष का प्रतिवेदन सहायक सचिव सुरेश चंद्र गांधी द्वारा पढ़ा गया साथ ही सचिव अश्विन जोशी द्वारा वर्ष पर्यंत चलने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की कोषाध्यक्ष बसंत शर्मा ने वर्ष भर आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया इस अवसर पर हरीश उपाध्याय ने कहां की स्काउटिंग में सेवा कार्य सर्वोच्च कार्य है एवं प्रत्येक विद्यालय से स्काउट छात्रों को तैयार करना चाहिए कांतिलाल शर्मा ने कहा कि जब भी अधिवेशन होते हैं तो प्रत्येक विद्यालय की स्काउट मास्टर एवं प्रिंसिपल महोदय को व्यक्ति से निमंत्रण देकर अधिवेशन में बुलाए जिससे विद्यालयों में स्काउटिंग चलाने में सफलता मिलेगी शिक्षाविद हीरालाल जैन ने बताया कि कालीजरा मैं विगत 50 वर्षों से विद्यालय में स्काउटिंग चल रही है और जब भी स्काउटिंग के कार्यक्रम हो स्काउटिंग गणवेश में कार्य हो तो उत्तम रहेगा इस अवसर पर आगामी अधिवेशन 18 अगस्त को बागीदौरा ब्लॉक मैं व 19 अगस्त को गांगड़तलाई ब्लॉक में आयोजित होगा आभार की रस्म स्काउट मास्टर दिनेश चंद्र चरपोटा द्वारा की गई इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं पधारे हुए सभी अतिथियों के सानिध्य में विद्यालय परिसर में पोषण वाटिका में वृक्षारोपण किया गया विद्यालय में कार्यकारिणी बैठक पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने खुशी जाहिर की ,

48ff685f 9415 4575 ae58 d486e4976b7f
48ff685f 9415 4575 ae58 d486e4976b7f

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here