गोगा नवमी जन्मोत्सव का कार्यक्रम महालक्ष्मी चौक बांसवाड़ा में किया गया

0
391
WhatsApp Image 2022 08 22 at 4.59.54 AM
WhatsApp Image 2022 08 22 at 4.59.54 AM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – गोगा नवमी जन्मोत्सव का कार्यक्रम , 20/08/22 को मां दशा व गातोड़ भैरव धाम महालक्ष्मी चौक बांसवाड़ा में महामंडलेश्वर श्री आशीषानंद निरंजनी द्वारा गोगाजी का दूध व केवड़े से अभिषेक किया गया एवम गौ माता में फैली महामारी से रक्षा हेतु गोगाजी का 1008 हवनात्मकआहुति धाम के आचार्य जगदीश भाई के सानिध्य में दी गई। साथ ही आशीष जोशी भयू द्वारा धाम पर 108 गायत्री मंत्रोच्चार के साथ राम रसिया मण्डल के निखिल व अविनाश भाई द्वारा भजनों कीर्तन किया गया, तत्पश्चात भक्तों एवम उपस्थित सेवको द्वारा सायं 7.00 बजें महाआरती की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here