सामरिया नयागांव बांसवाड़ा जिला में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकाश परिषद ने महिला समूहों को रोजगार के लोन देकर रोजगार के और आय के स्त्रोत बताये आज ग्राणीण क्षेत्र की महिलाय खुद अपने पेरो पर खड़ी होकर परिवार में महीने के 10 से 15 हजार कमा रही है राजीविका के कारण अनिता डोडियार गांव सामरिया से जिनकी वजह से गांव सामरिया जिला बांसवाड़ा को एक नई पहचान मिली है अनिता ने आत्मनिर्भर के सपने को कभी दबने नहीं दिया, गांव के स्वयं सहायता समूह से जुडी हुई है राजीविका से लोन लेके सब्जी उगाने की खेती शुरू की इनको प्रतिमाह 10 से 15 हजार का रोजगार मिलता है ,


