BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – गोगा नवमी जन्मोत्सव का कार्यक्रम , 20/08/22 को मां दशा व गातोड़ भैरव धाम महालक्ष्मी चौक बांसवाड़ा में महामंडलेश्वर श्री आशीषानंद निरंजनी द्वारा गोगाजी का दूध व केवड़े से अभिषेक किया गया एवम गौ माता में फैली महामारी से रक्षा हेतु गोगाजी का 1008 हवनात्मकआहुति धाम के आचार्य जगदीश भाई के सानिध्य में दी गई। साथ ही आशीष जोशी भयू द्वारा धाम पर 108 गायत्री मंत्रोच्चार के साथ राम रसिया मण्डल के निखिल व अविनाश भाई द्वारा भजनों कीर्तन किया गया, तत्पश्चात भक्तों एवम उपस्थित सेवको द्वारा सायं 7.00 बजें महाआरती की गई।
धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर...