BN बांसवाड़ा न्यूज़ – सोशल मीडिया पर आए दिन स्टंट का कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कई बार तो स्टंट के चलते कुछ लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ गई है।दरअसल सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन के आगे खड़ा होकर वीडियो बनाता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पटरी के ठीक बगल में खड़ा है। जबकि पीछे से ट्रेन आ रही है, शख्स मजे से पीछे से आ रही ट्रेन की वीडियो बना रहा था। हालांकि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके साथ आगे कितना बुरा घटित होने वाला है।ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर शख्स अपनी ही धुन में मग्न था। उसे लगा कि शायद वो ट्रेन के रास्ते में नहीं खड़ा है। हालांकि जैसे ही ट्रेन आई, वह शख्स को जोरदार टक्कर मारते हुए चली गई। टक्कर इतनी तेज थी कि शख्स के हाथ से मोबाइल छूटकर गिर गया और वह खुद भी चोटिल होकर जमीन पर गिर पड़ा। अब आगे क्या हुआ, इस बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कुछ यूजर्स कमेंट सेक्शन में यह दावा कर रहे हैं कि वह जिंदा बच गया है।