15 अगस्त की पूर्व तैयारी पर बच्चों में उत्साह तिरंगे वितरण किए ,

0
209
BN banswara news.
BN banswara news

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – 15 अगस्त की पूर्व तैयारी पर बच्चों के उत्साह अभिवर्द्धन हेतु आज एस एन जी विद्यालय नोगामा में महावीर इंटरनेशनल की ओर से तिरंगे झंडे वितरण का किया गया कार्यक्रम नोगामा 77 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बच्चों के उत्साह में अभिवर्द्धि के लिए एसएनजी विद्यालय नौगामा मे मुख्य अतिथि डॉ अजीत गांधी महावीर इंटरनेशनल शाखा के चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी बांसवाड़ा डूंगरपुर जोन के सचिव विनोद दोसी शाखा सचिव कैलाश पंचोरी एस एन जी विद्यालय के प्रोपराइटर सुभाष चंद्र नानावटी पंडित रमेश चंद्र गांधी विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप दोसी वीरा विमला पंचोरी , अजंना दौसी कोषाध्यक्ष मोहन पंचोरी जीव दया फाउन्डेशन के अध्यक्ष आशीष पंचोरी एवं विद्यालय स्टाफ साथियों की उपस्थिति में 15 अगस्त से पहले विद्यालय की छात्र – छात्राओ को तिरंगे झंडों का वितरण कर विध्यार्थियो को हमारे देश की स्वतंत्रता सेनानियो के बलीदान व देशभक्ति के बारे मे जानकारी दी गई इस अवसर पर एस एन जी विध्यालय के विध्याथिर्यो के द्वारा विविध देश भक्ति के कार्यक्रम किए गए एवं उन शहीदों को नमन किया गया जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अपने प्राणों की आहुति दी थी इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि प्रतिवर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर विभिन्न विद्यालय आंगनवाड़ी छात्रावास में तिरंगे झंडे शाखा की ओर से वितरित किए जाते हैं इस कार्यक्रम में शाखा की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों को दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया गया महावीर इंटर नेशनल के द्वारा विद्यालय स्टाफ का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर एसएनजी विद्यालय के निदेशक सुभाष चंद्र नानावटी ने हर्ष प्रकट किया कि हमारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर महावीर इंटरनेशनल की ओर से यह कार्यक्रम किया गया हमारे विद्यालय की ओर से शाखा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं डॉ अजीत गांधी ने अपने उदबोधन में कहा कि कई वर्षो की गुलामी के बाद हमारे देश को आजादी मिली है हमें उस आजादी को बरकरार रखना है और देश को उच्च शिखर पर ले जाना है इस अवसर पर बांसवाड़ा डूंगरपुर जॉन के सचिव विनोद दोसी ने महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा एवं एसएनजी विद्यालय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन कमल सिंह चौहान द्वारा किया गया आभार की रस्म विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप दोसी द्वारा किया गया इस अवसर पर विध्यालय के स्टाप तुषार उपाध्याय , विजी मेडम,नितीन जोशी, गोवर्धन सीह, रेखा पण्ड्या, कोकिला भवसार, भरत जोशी, दिलीप पाटीदार, उमंग पाटीदार ने सहयोग प्रदान किया,

BN banswara news 20
BN banswara news 20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here