बदमाश ने खुद को मारी गोली,

0
110
BN banswara news
BN banswara news

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – झुंझुनू। नीमकाथाना जिले में एक बदमाश ने पुलिस से घिरा देख खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित पहाड़ियों में छिपा हुआ था। जब पुलिस की टीम ने उसे हर तरफ से घेर लिया तो बदमाश ने अपनी कनपटी पर पिस्टल रख कर फायर कर दिया। मामला जिले के मेहाड़ा थाना क्षेत्र के डाडा फतेहपुरा की पहाड़ी पर मंगलवार दोपहर 12 बजे का है। रविवार को खेतड़ी के सहड़ गांव में दो बदमाश प्रदीप उर्फ कालू और धर्मेंद्र उर्फ मोटिया यादव ने एक सुनार (ज्वेलर) को 30 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर गोली मारी थी। वारदात के बाद दोनों फरार हो गए थे। दोनों सहड़ गांव (पचेरीकलां थाना) के ही रहने वाले थे जिन्हें ग्रामीणों ने पहचान लिया था।वारदात के बाद झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने सिंघाना, पचेरीकलां और बुहाना थानों की पुलिस को इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस को सोमवार शाम 7 बजे इन बदमाशों की लोकेशन नालपुर क्षेत्र में मिली। इस पर तीन थानों की पुलिस फोर्स लोकेशन पर पहुंची और घेराबंदी कर सर्च किया गया। करीब तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद रात 10 बजे एक बदमाश धर्मेंद्र उर्फ मोटिया यादव पकड़ा गया। लेकिन मुख्य आरोपित प्रदीप अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पहाड़ी एरिया होने की वजह से पुलिस को भी सर्च में काफी दिक्कतें आईं।पुलिस उपाधीक्षक सतीश वर्मा ने बताया मंगलवार दोपहर 12 बजे प्रदीप के डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में छिपा होने की सूचना मिली। पुलिस की ओर से पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपित की तलाश की गई तो आरोपित ने पुलिस से घिरा देख अपने आप को गोली मार ली। घटना में आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त करवाने के लिए प्रदीप के पिता सतवीर यादव और अन्य परिजनों को गांव से घटना स्थल पर लेकर आई। सतवीर ने पुलिस को कन्फर्म किया कि यह डेड बॉडी प्रदीप की ही है। सतवीर ने बताया कि उन्हें पचेरीकलां पुलिस ने सूचना दी थी कि प्रदीप ने आत्महत्या कर ली है। हम यहां पहुंचे तो पहाड़ी पर खून से लथपथ उसकी बॉडी पड़ी थी। पास में ही एक पिस्टल थी। प्रदीप के चचेरे भाई सोनू ने बताया कि प्रदीप सीधा-सादा था। बकरी चरा कर अपना गुजारा करता था। उसने खुद यह घटना नहीं की है। किसी ने उससे यह सब करवाया है। उसके पास तो पिस्टल लाने के पैसे भी नहीं थे। पुलिस को इस मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए। प्रदीप से वारदात करवाने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here