BN बांसवाड़ा न्यूज़ – स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में जनता क्लीनिक मधुबन कॉलोनी टीम (डॉक्टर मुनव्वर हुसैन, शर्ली जॉय, अल्का लबाना, पुष्पा शर्मा, रुचिता चौधरी, हिमाशू ताबियार एवं सूरज राठौड़ )सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर केबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन , जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा जिला प्रमुख रेशम मालवीया एवं सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी द्वारा सम्मानित किया गया। जनता क्लिनिक के मुखिया व् समाज सेवी डॉक्टर मुनव्वर हुसैन तैयब फाउंडेशन व् टीम को 77 -वे गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया ,कारण ,वागड़ वासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा , जाँच व् निःशुल्क दवा वितरण के साथ अल्प आहार भी रोगियों को हर रोज़ बरसों से दे रहें है ,मधुबन कॉलोनी रतलाम रोड बांसवाड़ा में ,

आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड मयूर नगर लोधा के प्रतिनिधित्व के रूप में मनोज शाह को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान मयूर मिल की ओर से चल रहे 1 रुपये में स्वाभिमान भोजन के सराहनीय कार्य के लिए कुशलबाग मैदान में महेंद्रजीत सिंह मालवीया मंत्री राजस्थान सरकार, रेशम मालवीया जिला प्रमुख,जैनेंद्र त्रिवेदी सभापति नगर परिषद बांसवाड़ा,नीरज के पवन आयुक्त, परिमाला आई जी, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवम् हार्दिक बधाई ।