एक बहन ऐसी भी जिसने राखी पर भाई को दी अपनी किडनी तोहफे में,जीवन बचाया भाई का,

0
185
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – बांसवाड़ा कुपड़ा निवासी – छोटे भाई का लिवर खराब था, बहन ने डेढ़ माह डाइट कम करके 15 किलो वजन घटाया, फिर डोनेट किया। जिस दिन एक बहन अपने भाई की लिए रक्षासूत्र बांधती है और जीवन भाभी के लिए उतना है। इस खास दिन ऐसे ही भई के सेक जिले के कूड़ा में भी देखा। उन मिला छोटे को नया दिया है। जिसने खुद के जीवन की एक भी नहीं की 40 का लिवर सिरोसिस बीमारी से 1 साल पहले बिगड़ी थी तबीयत, तब उसे बीमारी का पता चला निमेष ने बताया कि एक साल पहले अचानक तबीयत खराब हुई थी। डॉक्टरों ने टीएडी कहा कि लिवर धीरे-धीरे खराब हो रहा है। कुछ दिन निमेष को दवाओं के सहारे ठीक अधिक करने का प्रयास किया, लेकिन जब हालत अति गंभीर होने लगी तो चिकित्सकों ने कहा कि अब निमेष की जान लीवर ट्रांसप्लांट से ही बच सकती है। ऐसे में कौन लिवर दे सकता है, इसके लिए पूरे परिवार की जांच कराई गई। डॉक्टरों ने बहन प्रवीणा को लिवर देने के लिए उपयुक्त बताया, लेकिन एथेलिवि ज्यादा वजन होना इसमें भी बाधक बन गया लेकिन प्रवीणा ने संकल्प लेकर भाई की जिंदगी बचा ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here