BN बांसवाड़ा न्यूज – रक्षा बंधन पर किया भाई बहन ने रक्तदान रक्तदानियो के शहर बांसवाड़ा में जहा रक्तदानियों को जागरूक करने के लिए कही संस्थाएं कार्य कर रही है पर आज कल युवाओं में रक्तदान के लिए जबरदस्त जुनून हे इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के जिला ब्लड डोनर अध्यक्ष राहुल सराफ बताते हे की आज भाई बहन का त्यौहार पर अपने पिताजी स्व. अनुराग चेलावत के जन्मदिन पर बेटे कार्तिक और बेटी तनवी चेलावट ने राखी के त्यौहार को रक्तदान कर के खास बनाया कार्तिक ने अपने जीवन का 6 वा रक्तदान और तनवी ने जीवन का पहला रक्तदान किया और समाज को एक खास संदेश दिया की किसी के जीवन को बचाने के लिए सभी को हमेशा तैयार रहना चाहिए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर मुन्नवर हुसैन और ब्लड कोडिनेट नीलेश सेठ, वीरेंद्र भट्ट और पूरी टीम रक्तदान जागरूकता और थेलेसिमिया पर कार्यशाला लगाई जा रही है ब्लड बैंक से राजेंद्र सैनी का सहयोग रहा,
