50 बच्चों और महिलाओं को वितरित की स्टेशनरी और साड़ियां प्रयास फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस पर ,

0
233
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.

BN बांसवाड़ा न्यूज – 50 बच्चों स्टेशनरी और 45 महिलाओं को वितरित की साड़ियां प्रयास फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर नवागांव स्थित विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी जिसमें कॉपी किताब पेंसिल रबर शॉपनर कलर आदि चीजे 50 बच्चों को दी गई। साथी गांव की महिलाओं को इस अवसर पर साड़ियां भेंट की गई एवं बालिकाओं को माहवारी के समय में किन बातों का ध्यान रखना है इसकी जानकारी देते हुए सेनेटरी नैपकिन वितरित किए। प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने बताया कि एक वर्ष से विधवा महिलाओं को संबल के तौर पर प्रति माह एक निश्चित राशि प्रतिमाह 12 तारीख को दी जा रही है फाउंडेशन की संयोजिका सोनू अग्रवाल ने बताया कि हर माह महिलाओं को एवं जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर राशन सामग्री कपड़े वितरित किये जाते है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक विजयलक्ष्मी एवं निक्की सोनी प्रयास फाउंडेशन की संगीता गुप्ता सोनू अग्रवाल रेखा मुंदड़ा उमा सिंगल ज्योति सिंघल अंशु अग्रवाल एवं संतोष चौधरी उपस्थित थे,सभी ने मिलकर बच्चों को और महिलाओं को सामग्री वितरण में सहयोग किया।

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 28
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here