BN बांसवाड़ा न्यूज – बांसवाड़ा विधानसभा चुनाव 2023 का आगाज करते हुए सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बुधवार को शहर के गांधी मूर्ति तिराहे पर नंदी घोष का लोकार्पण किया। इस रथ पर एक बड़ी स्क्रीन लगी है जिससे पिछले 5 साल में बांसवाड़ा विधानसभा में हुए विकास कार्यो की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख डॉ विकास बामनिया , वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, कृष्ण पाल सिंह सिसोदिया, नगर अध्यक्ष तपन मेघावत , पार्षद देव बाला राठौर, सुरेश कलाल, मनीष एन त्रिवेदी, महबूब खान, दीपेश चौबीसा, सज्जन सिंह राठौड , भरत यादव, गोविंद सोनी, पूनम बाथम , अतीत गरासिया , साजिद नायक, सोशल मीडिया प्रभारी भारत दोसी ,सचिव इब्राहिम लोखंडवाला, शाहिद मंसूरी, सईद परवाना, मुन्ना खान, मनोज श्रीमाल, आशीष बी जैन, रूपेश जैन, कार्तिक उपाध्याय, डॉ पार्थ सोहन लाल बामनिया, जितेन्द्र परिहार, शहनाज़ हुसैन, निखिलेश श्रीमाल, विजय जोशी रफीक मंसूरी सहित बड़ी संख्या में बांसवाड़ा वासियों ने ख्यातनाम फोटोग्राफर भरत कंसारा द्वारा निर्मित यह बेहतरीन वीडियो देखा।बॉक्स यह नंदी घोष रथ बांसवाड़ा विधानसभा मे राजस्थान सरकार की जनहित योजनाओं का प्रचार करेगा साथ ही विधानसभा मे मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया द्वारा करवाये विकास कार्य से लोगों को रूबरू करायेगा।
