विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बहनों एवं सुंदरकांड महिला मंडल हाउसिंग बोर्ड द्वारा आज हनुमान मंदिर सावन के अंतिम चरण में तिथि दूज शिवरात्रि जैसा योग होने पर पार्थिव शिवलिंग की पूजा का आयोजन रखा गया।विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता रवि पूरी यामिनी पुरी सहभागी बने पंडित हेमंत बैरागी के द्वारा मंत्र उच्चारण से पूजा प्रश्न करवाई गई।
इस पावन अवसर पर विश्व हिंदू विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति जिला सह संयोजिका मिथलेश कौशिक , सुंदरकांड महिला मंडल अध्यक्ष सरोज चौधरी का विशेष सहयोग रहा। जिला बल संस्कार प्रमुख साधना देवड़ा अधिवक्ता भगवत पुरी जय गिरिराज जी , के एम चौहान ,नगर प्रमुख राजेश चौधरी, उषा परमार ,सावित्री शर्मा, मधु कुलश्रेष्ठ, मंजू शुक्ला, बुलबुल ,मीनू अग्रवाल ,रेखा जैन, विपिन वर्मा ,ईश्वरी खन्ना आदि मौजूद रहे,