प्रवाधिराज पर्युषण महापर्व प्रथम दिवस उत्तम क्षमा बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया ,

0
91
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – नौगामा प्रवाधिराज पर्युषण महापर्व के प्रथम दिन उत्तम क्षमा पर आज प्रातः 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर 1008 भगवान महावीर सामोवशरण मंदिर सुखदेव तीर्थ नसिया में विशेष शांति धारा अभिषेक पंडित अंशुल शास्त्री पंडित रमेश चंद्र गांधी के सानिध्य में विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य गांधी दीपेश कुमार दिनेश चंद्र पंचोरी दीपक अमृतलाल गांधी मयूर अजीत कुमार को प्राप्त हुआ, अभिषेक के बाद गाजो बाजो के साथ पंडाल में लाया गया जहां पर गंन गोटी में विराजमान कर ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ ध्वजारोहण करने का प्रथम सौभाग्य पंचोली अमृतलाल पन्नालाल भारत कुमार अमृतलाल के को प्राप्त हुआ ,आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर देव शास्त्र गुरु पूजन सरस्वती पूजन 10 लक्षण पूजन, भोपाल के प्रसिद्ध गीतकार राजेंद्र कुमार एंड पार्टी के मधुर स्वर लहरों के साथ वाद्य यंत्र की मधुर धुन के साथ बड़े भक्ति भाव से महिला एवं पुरुष गरबा नृत्य करते हुए पूजन की गई तत्पश्चात तत्वा सूत्र का वाचन किया गया, शाम मंदिर में 48 दीप विधान के साथ महा आरती की गई 7:00 प्रतिक्रमण के बाद पंडित अंशुल शास्त्री द्वारा उत्तम क्षमा धर्म पर मार्मिक प्रवचन हुआ प्रश्न मंच के बाद जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किय गए ,नवयुग मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी ने बताया कि प्रतिदिन पंडाल में विशेष धार्मिक कार्यक्रम होंगे इस हेतु पंडाल को विशेष रूप से सजावट की गई है एवं तीनों मंदिरों को भी विद्युत साज से सज्जित किया गया है उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई,

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 35
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 35

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here