उत्तम सत्य धर्म एवं पुष्पदंत भगवान का मोक्ष कल्याण का निर्वाण लाडू चढ़ाया,

0
94
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – नौगामा परवाधिराज पषयुण महा पव पय उत्तम सत्य धर्म के दिन 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर सुखोदय तीर्थ नसिया जी में विशेष अभिषेक शांति धारा का सौभाग्य गांधी सुमित दिनेश पंचोरी विमल सागरमल, संदीप आगम मलिक संदीप, राजेश शांतिलाल गांधी कौशल जयंतीलाल को प्राप्त हुआ श्रीजी को पंडाल तक गाजो बाजो के साथ पंडाल में गंन गोटि में विराज कर पंडाल किए गए आज उत्तम सत्य धर्म एवं भगवान पुष्पदत नाथ के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में गीतकार राजेंद्र जैन ,पंडित अंशुल शास्त्री एवं पंडित रमेश चंद्र गांधी के सानिध्य में सरस्वती पूजन 10 लक्षण पूजन बड़े भक्ति भाव से गरबा नृत्य करते हुए महिला और पुरुषों भक्ति से की गई इस अवसर पर भगवान पुष्पदत नाथजी का बड़े हर्ष उल्लास के साथ निवाण लाडू चढ़ाया गया निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य पंचोली संदीप , राकेश, विपुल, पंचोली को प्राप्त हुआ, शाम को गीतकार कै मधुर स्वर लहरों के साथ वाद्य यंत्रो के मधुर धुन पर 48 दिप विधान एवं महाआरती बड़े भक्ति भाव से की गई रात्रि में जैन पाठशालाओं के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ लघु नाटिका का महासती मैंना सुंदरी का मंचन किया गया नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी कोषाध्यक्ष रामलाल जैन सुभाष चंद्र नानावटी एवं नयुक मंडल के सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ दिनांक 24 तारीख को सूखोदय तीर्थ आदिनाथ मंदिर समवशरण मंदिरो में धूप चढ़ाई जाएगी उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी दी गई,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here