BN बांसवाड़ा न्यूज – इज्तिमाई शादी मुस्लिम सामूहिक विवाह में हजारों लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा, 40 जोड़ो का निकाह समपन्न हुवा, बांसवाड़ा शहर में इस पर क्या कहा TAD राज्य मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने मुस्लिम समाज बांसवाड़ा संभाग की टीम को इज्तिमाई शादी यानि की सामूहिक विवाह अर्थात सादगी से निकाह, मात्र 101 रुपये में, हजारों रुपये का जरुरी घरेलु सामान दिया गया, तिज़ोरी,बेड, कुर्सी कूलर, कंबल,बर्तन, मुस्लिम समाज बांसवाड़ा संभाग की जानिब से रविवार को रतलाम रोड ऋषि कुंज मैदान में सफल कार्यक्रम हुवा, जिसमे मुस्लिम समाज के हजारों लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा, जैसे कोई मेला लगा हो, चार पंचो के सदर व् मुस्लिम विकास संस्थान एवं वागड़ विकास संस्थान एवं मुस्लिम भामाशाहों के सहयोग से 40 जोड़ो का निक़ाह मुस्लिम रीतिरिवाज़ अनुसार हुवा, सभी दूल्हे राजा पैदल एक साथ स्वागत स्टेज पर पहुंचे, रिश्तेदारों के साथ, हजारों ने खाना खाया, एक साथ एक जाजम पर, तो वही पख्तूम कमिटी की जानिब से शानदार शरबत का इंतज़ाम भुगड़ा अंजुमन सदर कादिर रतन की टीम द्वारा जितना चाहो पियो, विशिष्ट अतिथि TAD राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, नगर परिषद् सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामनिया, उप सभापति सुल्ताना युसूफ, पवन कुमार रोकड़िया, अतीत गरासिया, का शानदार स्वागत फूलों की माला व् पगड़ी पहनाकर किया गया, संरक्षक बांसवाड़ा शहर काज़ी सय्यद वाहिद अली, संजोजक हाजी सिद्दीक बेलिम, अध्यक्ष शफीक मंसूरी, उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख, महा सचिव हाजी नवाब खान ठेकेदार, कोषाध्यक्ष जव्वाद मकरानी की जानिब से, मुख्य भामाशाहों में भूतपूर्व अंजुमन सदर समीर रंगरेज, मकरनिवाड़ा पंच सदर जव्वाद मकरानी, मोहसिन खान, का मुख्य सहयोग रहा, ने 40 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवा कर समाज में फिजूल खर्ची बंद करने का संदेश दिया। जहां एक शादी में करीब चार से पांच लाख रुपए खर्च होते हैं, वहीं समाज के मुस्लिम समाज विकास संस्थान, वागड़ मुस्लिम समाज विकास संस्थान बांसवाड़ा सहित मुस्लिम समाज की चार पंचों कंधारवाड़ी, मकरानीवाड़ा, सिलावटवाड़ी, सिंधी वाड़ा द्वारा प्रति जोड़े एक सौ एक रुपए पंजीयन शुल्क लेकर सभी 40 जोड़ों को 35-35 हजार रुपए के उपहार प्रदान किए। ऋषि कुंज में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में टीएडी, पीएचईडी, भूजल विभाग के राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि मौजूदा दौर में मुस्लिम समाज द्वारा ऐसे आयोजन बेहतर बदलाव का संकेत दे रहे हैं। इससे अच्छी और नई सोच विकसित हो रही है। वहीं पूर्व जिला प्रमुख पवन कुमार रोकड़िया ने कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा फिजूल खर्ची रोककर समाज स्तर पर एकता और सहयोग का संदेश देना सराहनीय कार्य है। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, उप जिला प्रमुख डॉ. विकास बामनिया, उपसभापति परवीन सुल्ताना मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत आयोजन के संयोजक मुस्लिम समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद सिद्दीक बेलीम, सचिव हाजी नवाब खान सिलावट, शहर काजी सैय्यद वाहिद अली आदि ने किया। इस अवसर पर संयोजक मोहम्मद सिद्दीक बैलीम ने कहा कि समाजजनों के सहयोग से हमें ऐसे आयोजन करने का हौसला मिलता है। आयोजन में पंच मकरानीवाड़ा सदर जवाद मोहम्मद मकरानी, कंधारवाड़ी पंच सदर हशमतउल्लाह खान पठान, तेहसिन रजा, हाजी कलीम मोहम्मद, आबिदुल्लाह खान पठान, पंच सिंधीवाड़ा के सदर रियाजुद्दीन शेख, मोहम्मद इलियास बेलीम, जाकिर खान पठान,पार्षद शफीक मोहम्मद मंसूरी, अब्दुल कादर पठान आदि मौजूद रहे। बांसवाड़ा. सुबह 10 दावत और बाद नमाजे जोहर निकाह की रश्म हुई। निकाह की रस्म के दौरान सजे धजे और दुल्हनों से समाज की परंपरा के कबूल करने की सहमति ली गई औ 40 जोड़ों ने हमसफर बनना कबूल किया शाम 4 बजे विदाई की रस्म के दौरान दुल्हनों को 35 हजार रुपए के रूप में दहेज का सामान उपहार में दिया गया,जिससे दुल्हनों के चेहरे खिल उठे और मुस्लिम समाज संभाग की टीम को धन्यवाद दिया,
