BN बांसवाड़ा न्यूज – बीटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि लोकक्रांति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एवं समाजवादी नेता एडवोकेट गोविंद यादव बांसवाड़ा जिले में पहुंचने पर उनका स्वागत बीटीपी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने किया ओर वह आदिवासी आरक्षण मंच के आंदोलनकारियों को जिला जेल बांसवाड़ा में तीन सदस्य प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुंचे तथा मीडिया के सामने स्टेटमेंट देते हुए कहा कि धारा 144 को राजस्थान सरकार वापस ले यह लोकतंत्र की हत्या है। आंदोलनकारियों को बिना शर्त रिहा किया जावे। फर्जी मुकदमे सरकार वापस ले और आदिवासी समाज की मांगे जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, राज्य की प्रशासनिक सेवाओं में 6.5% आरक्षण का प्रावधान लागू करें। शेड्यूल एरिया के अंतर्गत न्यूनतम अंकों की बाध्यता समाप्त करने की मांगों पर अमल करें। साथ उन्होंने कहा कि राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश में कॉरिडोर के नाम पर लाखों आदिवासियों को भूमि से बेदखल किया जा रहा है। आए दिन उनके साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, और शोषण को यहां का आदिवासी समझ चुका है। जिसका आने वाले समय में सरकारों को करारा जवाब जनता देगी। बीटीपी मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष विजय हारि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजयभाई मईडा, एवं आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।