दादी करती थी जादू-टोने, मेरी शादी नहीं हो रही थी, इसलिए मार डाला,

0
76
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – करतारपुर के आर्य नगर में सुरिंदर कौर की रविवार शाम हत्या कर उनकी बेटी मीना को बुरी तरह से जख्मी कर रसोई में बंद कर दिया गया था। एसपी (इन्वेस्टिगेशन) मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि हत्यारोपी उसका पोता ही है। उसने हत्या. की बात कबूलते हुए कहा- मां ठीक नहीं रहती थी। डॉक्टर बोले- यह तो बीमारी है। मगर मैं जानता था कि बीमारी का इलाज तो है, जादू-टोने का नहीं। दादी के जादू-टोने को बेअसर करने के लिए मैंने विद्या सीखनी शुरू की। मेरी फैमिली पर ज्यादा असर हो रहा था। सोचा कि दादी को समझा कर आता हूं। इसलिए स्कूटी पर गया। दादी रसोई में थी। मैंने उसे कहा तुमने जादू – टोना करना बंद कर दो। दादी ने उल्टे-सीधे बोलना शुरू कर दिए। तब मैं बोला कि तुम इतने जादू-टोने करती हो कि न मेरी शादी हो रही न ही भाई की। मेरे हाथ में रसोई में रखी लकड़ी की फट्टा आ गया। जिसे दादी के सिर में दे मारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here