नाबालिग अरहान की निर्मम हत्या पर सरकारी सहायता हेतु मुस्लिम समाज एवं यादव समाज ने दिया ज्ञापन,

0
223
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.

BN बांसवाड़ा न्यूज – खांदू कॉलोनी में नाबालिग की हत्या के मामले में परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है। दरअसल, दिवाली पर खांद्र कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय अरहान पुत्र मोइनुद्दीन की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमरनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसी प्रकरण में मुस्लिम व यादव समाज के संगठनों ने मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर समेत संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, आईजी एस परिमला को दिया है। ज्ञापन में कहा है कि घटना के बाद से ही दहशत का माहौल है। उन्होंने हत्या में लिप्त अन्य आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की अपील के साथ परिवार के एक सदस्य को अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुचें मुस्लिम व यादव समाज के लोग। सरकारी नौकरी के पद का लाभ देने, राजस्थान सरकार के राहत कोष से अधिक से अधिक सहायता राशि देने की बात कही है। इसमें मुस्लिम समाज विकास संगठन, मदरसा अंजुमन इस्लामियां, मंसूरी बिरादरी, मोहम्मदिया शिक्षा संस्थान, शहर काजी, पंच मुस्लिम सिंधीवाड़ा, पंच मकरानीवाड़ा व यादव समाज के संगठन शामिल हैं।मुस्लिम समाज और यादव संगठन ने अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन,

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 24
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 24

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here