BN बांसवाड़ा न्यूज – बांसवाड़ा में गांधी मूर्ति सर्किल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बांसवाड़ा दौरे चुनावी सभा में शहर से अधिक ग्रामीण लोग पोहचे जिसमे BJP अल्पस्ख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इकबाल खान पठान एवं अल्पस्ख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य मोसीन खान की टीम ने भी विशाल फूलो की माला पहना कर स्वागत किया जनसभा कांग्रेस वादे करके गिनाती रही, लेकिन किसानों के कर्जे माफ नहीं किए: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि सरकार बनते ही दस दिनों में किसानों के कर्जे माफ कर देंगे। 1 से 10 तक की गिनती गिनते रहे लेकिन पांच सालों में किसानों के कर्जे माफ नहीं कर पाए।

कर्ज माफ कैसे होते, क्योंकि कॉमर्शियल बैंक कभी कर्जे माफ़ नहीं करती है। मूर्ति क्षेत्र में बांसवाड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी धनसिंह रावत के समर्थन में हुई चुनावी सभा में राजे ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री रहते जनता की भलाई के लिए काफी अधिक काम किए और महिलाओं को घर की मुखिया और भामाशाह बनाकर योजना लागू की थी, जिसका निशुल्क उपचार के रूप में लोगों को काफी अधिक लाभ मिला था। ऐसे रिपोर्ट कार्ड के बावजूद भाजपा सरकार रिपीट नहीं होने से मैं दुखी रहीं। राजे ने कहा कि आप लोगों को अब आगामी दस साल तक एक ही सरकार बनाए रखने का मन बनाना होगा। कांग्रेस सरकार के 100 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे पर उन्होंने कहा कि 95 हजार करोड़ का घाटा पहले से बिजली उत्पादन कंपनियों का है और ऐसे में ये बिजली कहां से खरीद कर आपको फ्री देंगे। राजे ने तंज कसते हुए कहा कि आप ये साफ तौर पर समझ लो कि कांग्रेस की सरकार ने सरचार्ज 58 करोड़ लेकर आपसे 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था। 33 मिनट के भाषण में मां, मोदी-शाह के समय की भाजपा का जिक्र किया और हो गया कद ऊंचा राजे ने नहीं लिया नाम तो लोगों ने बोला पूर्व मुख्यमंत्री ने पेपर लीक पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में 19 बार पेपर लीक होने से लाखों बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां नहीं मिल पाई। नाम लिए बिना राजे ने कहा कि आपके ही क्षेत्र से एक व्यक्ति वहाँ गया था। क्या सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई की और वो कौन था, जिस पर जनसभा में मौजूद लोगों ने एक साथ बाबूलाल कटारा का नाम लिया। राजे ने माही बांध का पानी छोटी सरवन, दानपुर क्षेत्र पहुंचाने, कागदी नदी का सौंदर्यीकरण करने विद्यालय भवनों, हॉस्पिटल भवनों को अत्याधुनिक बनाकर लोगों को सुविधा देने की बात कहीं। राजे ने होटल में मईड़ा से अलग बात की इस, जनसभा में आने से पहले भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल के साथ होटल में वसुंधरा राजे ने करू मुझ से बात की। इसके बाद खुली जीप में उन्होंने सभा को संबोधित किया।

