भव्य निर्माण महोत्सव मेला का आयोजन नौगामा में किया गया,

0
120
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – भगवान महावीर स्वामी निर्माण महोत्सव महावीर स्वामी निर्वाण महोत्सव मेले के अंतर्गत नौगामा नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाई दूज के दिन माननीय विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय संभागीय आयुक्त पवन के नीरज समाजसेवी तलवाड़ा निवासी अनिल जैन प्रधान सुभाष खराड़ी महिपाल दोसी, चांदमल जैन, राजेश गांधी कमलेश जैन इंटरनेशनल वागड़ जोन के सचिव विनोद दोसी पक्षी विशेषज्ञ दीपक द्विवेदी बांसवाड़ा एवं विभिन्न गांव से पधारे हुए पच महानुभव के सानिध्य में ध्वजारोहण के साथ मेले का शुभारंभ हुआ ध्वजारोहण दोसी अनिल कांतिलाल के परिवार द्वारा किया गया भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का अभिषेक शांति धारा के बाद महोत्सव में पधारे हुए अतिथियों का माला शॉल एवं दुपट्टा प्रतीक चिन्ह से पिंडारमिया प्रदीप रतनलाल पिंडारमियां जीतमल शांतिलाल राजेश कांतिलाल डॉ अजीत गांधी दानमाल गांधी सोहनलाल लूंणजी एवं कैलाश पंचोरी सम्मान किया गया आचार्य गुरुवार विद्यासागर की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित किया गया, भगवान महावीर स्वामी की पूजन अष्टद द्रव्यों के थाल सजाकर जैन पाठशाला के छात्रों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वाद्य यंत्रों की मधुर स्वर लहरों के साथ गायक का राजेश जैन के भक्तिमय भजनों के साथ पूजन की गई, साथ ही पूज्य मुनिश्री सुधा सागर महाराज के आशीर्वाद से निर्माणाधीन मुनीसुवत जिनालय के बारे में जानकारी दी गई, जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा अहिंसा एवं शाकाहार व पर्यावरण के पोस्टर एवं महावीर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में प्रदर्शनी लगाई गई, प्रदर्शनी का विधायक एव संभागीय आयुक्त द्वारा अवलोकन किया गया, नवीन चांदी का पालना झूला समाज द्वारा लाया गया है संभागीय आयुक्त एवं विपुल पंचोरी द्वारा चांदी के झूले का अनावरण किया गया इस अवसर पर निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य दोसी अनिल कुमार कांतिलाल तलवाड़ा शशिकांत कलीजरा, नानावटी लक्ष्मीलाल हीरालाल गांधी रोमित सुभाष चंद्र उदयपुर नानावटी विनोद चंद्र पन्नालाल,,को प्राप्त हुआ वात्सल्य भोज के प्रायोजक गांधी उत्सव हीरालाल द्वारा दिया गया संभागीय आयुक्त द्वारा आगामी 25 तारीख को राज्यसभा के चुनाव में पूर्णता वोट देने के लिए सभी उपस्थित धर्म प्रेमी बधुऔ को शपथ दिलाई गई एवं साथी उन्होंने कहा कि आप सभी बंधुओ से निवेदन है कि अपने आसपास के पड़ोसियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें, नोगामा नगर के बंधुओ ने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया मेरी ओर से आप सभी का आभार प्रकट किया, नवयुग मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी सभी कोषाध्यक्ष रमलाल पिंडारमिया द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया, जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई,

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 22
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 22

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here