मयूर परिवार ने प्रभात फेरी और समस्त कर्मचारियों का तिलक कर स्वागत के साथ किया।
यह जानकारी देते हुए उप महा प्रबंधक लीगल एवं पी आर मनोज शाह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश कुमार बाहेड़िया
के नेतृत्व में मयूर परिवार के सदस्यों ने संवत 2081 नव वर्ष का स्वागत प्रभात फेरी के साथ भजन कीर्तिन कर किया इस अवसर पर सभी ने नीम के
पानी का सेवन किया एवं एच आर विभाग के अभिमन्यु व कार्मिक विभाग के दिलीप सिंह सिसोदिया के साथ ट्रेनर दिनेश, पर्वत सिंह ने सभी स्टाफ
सदस्य व श्रमिक बंधुओं का व श्याम कंवर ने सभी महिला श्रमिक साथियों का तिलक लगाकर स्वागत कर शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर उच्च
अधिकारियों में गोपाल लाल काबरा, सतनाम श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार टांक, बृजेश वर्मा, महेश मालपानी, मुकेश सुथार, विपिन मिश्रा,
महिला क्लब अध्यक्ष मंजू बहेडिया, यूनियन प्रतिनिधि घनश्याम, प्रभु लाल जोशी, अमर सिंह, खुमान सिंह, नाहर जी, भारत सिंह के साथ सभी स्टाफ
सदस्य मय परिवार के उपस्थित रहे, आभार स्वागत ममतेष जैन ने किया।