महावीर इंटरनेशनल शाखाओ द्वारा एसडीम एवं पुलिस उप अधीक्षक का किया सम्मान

0
178
BN Banswara News (3)
BN Banswara News (3)

सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा एवं महावीर इंटरनेशनल बागीदौरा द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आज उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक एवं पुलिस उप अधीक्षक विनय कुमार चौधरी का महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा एवं बागीदौरा की ओर से नवीन पद ग्रहण करने पर स्वागत अभिनंदन किया गया, इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल का दुपट्टा उडाकर इन्हें सम्मान किया गया, तो वही महावीर इंटरनेशनल अपेक्स कार्यालय से प्राप्त महावीर प्रवाह का नवीन अंक प्रदान किया गया , बांसवाड़ा डूंगरपुर जॉन के सेक्रेटरी विनोद दोसी महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी, बागीदौरा शाखा के अध्यक्ष दिलीप दोसी ,बागीदौरा शाखा के वीर कोषाध्यक्ष सुरेश जैन नोगामा शाखा के सचिव कैलाश पंचोरी, धनपाल दोसी , संदीप दोसी, आदि उपस्थित थे महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों के बारे में सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि संपूर्ण भारत वर्ष में महावीर इंटरनेशनल की शाखाएं सेवा कार्य कर रही है पीड़ित मानवता की सेवा करना हमारा धर्म है, एवं निस्वार्थ भाव से पीड़ित मानवता की सेवाऐ की जा रही है अभी वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक गांवो में आसमान में उड़ने वाले प्यासे पक्षियों के लिए। – परिंडे -। गांव गांव ढाणी मजरो में वितरण के जाएंगे, इस शुभ कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है अभी वर्तमान में इंटरनेशनल चेयरमैन अनिल जैन का विजन दोस्ती से सेवा पर कार्य कर रहे हैं तो वही एसडीएम ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल के इस प्रकार के कार्य सराहनीय है, एवं पूर्व में भी में महावीर इंटरनेशनल के सिवाकार्यो से परिचित हूं और महावीर इंटरनेशनल ने कोरोना कल में बहुत सराहनीय कार्य की है हमारी ओर से शाखोंओ को बहुत-बहुत साधु वाद इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक ने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की जानकारी लेकर कहां के आज के इस वर्तमान युग में सभी जीव जंतुओं व मानवता की जो सेवा करने का महावीर इंटरनेशनल ने बीड़ा उठाया है,जो बहुत ही सराहनीय कार्य है सचिव विनोद दोसी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन का विजन है कि पीड़ित मानवता की सेवा करना हमारा धर्म है, हम सभी उसी के अनुरूप हम सभी निस्वार्थ रूप से तन मन धन से सेवा कार्य कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here