भाजपा बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालवीया को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार के नाम ओबीसी वर्ग की समस्याओं को लेकर ओबीसी अधिकार मंच ने ज्ञापन सौंपा

0
213
obc ghatol gyapan malviya g 12.4.24
obc ghatol gyapan malviya g 12.4.24

ओबीसी अधिकार मंच के घाटोल तहसील अध्यक्ष जितेंद्र कलाल के नेतृत्व में ओबीसी वर्ग को विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालवीया को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में टीएसपी के ओबीसी और एमबीसी वर्ग की समस्याओं के बारे में बताया गया कि राजस्थान में टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी और एमबीसी की जनसंख्या लगभग 22 प्रतिशत है, और राजस्थान में ओबीसी को 21 प्रतिशत और एमबीसी को 5 प्रतिशत आरक्षण है लेकिन राजस्थान के दक्षिण संभाग टीएसपी क्षेत्र के आठ जिलों में ओबीसी और एमबीसी को शून्य आरक्षण है तथा राज्य में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में ओबीसी और एमबीसी को उम्र तथा प्रतिशत की छूट दी जाती है लेकिन टीसपी की ओबीसी और एमबीसी को उक्त छूट से भी वंचित रखा गया, इससे कई बेरोजगार चयन से वंचित रह गए। पूर्व में भी अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कई ज्ञापन दिए गए जिस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। इस संदर्भ में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व भारत सरकार के वर्तमान कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव तथा भाजपा प्रदेश राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र के आठ जिलों में ओबीसी आरक्षण नहीं होने के संबंध में बात रखी थी जिसके बाद टीएसपी का ओबीसी और एमबीसी वर्ग भाजपा के प्रति आशावादी बना हुआ हैं।
ज्ञापन में इस संबंध में संज्ञान लेकर राज्य सरकार को जरूरी दिशा निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया। ज्ञापन देने वालों में जितेंद्र कलाल, आजम खान ,मनोज वैष्णव ,देवीलाल पाटीदार,हितेश पंचाल ,धर्मेंद्र पुरी गोस्वामी ,वजेंग भाई पाटीदार उदपुरा, अशोक कलाल सेनावासा से समस्त ओबीसी समाज जन के युवा साथी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here