देशभर में आज (17 जून 2024) ईद-अल-अजहा मनाई जा रही है। बलिदान और इम्तिहान का प्रतिक है ये त्यौहार, मुस्लिमों के बड़े त्योहारों में से एकईदुल अज़हा को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यह पर्व रमजान खत्म होने के 70 दिन बाद आता है। आज सुबह से देशभर के मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बांसवाड़ा की जामा मस्जिद,कंधारवाडी ,मुस्लिम कॉलोनी ,मदर कॉलोनी ,रजा नगर,खान्दु कॉलोनी ,की मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई तो वहीं, बांसवाड़ा की ईदगाह में भी परम्परा अनुसार हजारों लोगों ने नमाज़ अदा की , जहा पर मुफ़्ती आसिफ मिस्बाही , ने तकरीर कर कुर्बानी के नियमों के बारे बताया , तो वही अंजुमन सदर सोयब खान ने भी मुबारकबाद दी, फिर कारी मुजफ्फर हुसैन ने नमाज़ अदा की , फिर बाद दुवाओं के सभी ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी ,हालाँकि बाद चुनावों के सिर्फ भारत आदिवासी पार्टी क्र पदाधिकारी ही पहुंचे बधाई देने हेमंत राणा की टीम के साथ
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...