जरूरतमंद 50 बच्चो को कृष्णा सेवा संस्थान की बहनों द्वारा स्टेशनरी किट वितरित किए बस्ती के

0
107
BN Banswara News Krashna seva sansthan
BN Banswara News Krashna seva sansthan

बांसवाड़ा – कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा आज जरूरतमंद बच्चों को पीपलोद एरिया स्थित 50 बच्चो को संस्था की बहनों द्वारा स्टेशनरी किट वितरित किए। किट के अंदर पेंसिल रबर शॉपनर कलर ड्राइंग बुक कॉपी एवं विभिन्न प्रकार के स्टेशनरी आइटम उपलब्ध कराए।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सोनू अग्रवाल ने बताया कि ऐसे जरूरतमंद बच्चों जिनके माता-पिता नहीं है एवं शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद सामग्री उन्हें संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी,साथ ही उन्हें पढ़ना हो और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संस्था द्वारा ली जाएगी।
इस अवसर पर संस्था की सुनीता मीणा, भूमिका बोधवानी, प्रतिभा जैन, दीप्ति श्रीवास्तव, साधना देवड़ा,उर्मिला जैन, निशा बेहरानी,प्रिशा बेहरनी एवं अमित बेहरानी के सहयोग से बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित किए गए। इस अवसर पर सभी बच्चों को जूस भी संस्था की बहनों द्वारा पिलाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here