बेंगलुरु भगदड़ : 11 कीमौत ,2 लाख की उम्मीद थी, पहुंच गए 6 लाख लोग, RCB विक्ट्री परेड में कहां हुई गलती?चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में भदगड़ के बाद हालात

0
418
benglur 11 ki mout
benglur 11 ki mout

बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा की रिपोर्ट -बेंगलुरु: 18 साल का इंतजार, IPL ट्रॉफी और शहरभर में जश्न की तैयारी लेकिन RCB की ऐतिहासिक जीत का यह जश्न बुधवार को एक दुखद हादसे में बदल गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई. 25 से ज्‍यादा लोग घायल हैं. प्रशासन ने जहां 2 लाख लोगों की भीड़ का अनुमान लगाया था, वहीं करीब 6 लाख लोग मैदान और उसके बाहर जमा हो गए. स्थिति ऐसी हो गई कि 32000 की क्षमता वाले स्टेडियम में करीब 1 लाख लोग किसी भी तरह घुस गए.बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न बेंगलुरु में भगदड़ में बदल गया, जिसमें 11 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा घायल हुए. प्रशासन ने 2 लाख की भीड़ का अनुमान लगाया था, लेकिन 6 लाख लोग जुट गए

स्टेडियम में प्रवेश के लिए कई गेट थे, लेकिन अफरातफरी उस वक्त मच गई जब भीड़ का सारा दबाव एक ही गेट पर आ गया. पुलिस और स्टेडियम प्रशासन ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन लोग किसी की नहीं सुन रहे थे. कई तो दीवारें फांदकर अंदर घुसते नजर आए. एक अधिकारी ने बताया, लोग किसी भी कीमत पर अंदर जाना चाहते थे. उन्होंने न गेट देखा, न गार्ड. बस आगे बढ़ते रहे. स्‍थानीय लोगों ने कहा क‍ि इसके बाद पुल‍िस को लाठ‍ियां चलानी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई.

नाचते, गाते लोग… फिर चीख-पुकार
बाहर का माहौल बिल्कुल जश्न जैसा था. लाखों लोग ढोल-नगाड़ों पर नाच रहे थे, पटाखे फोड़ रहे थे और विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों के कट-आउट पर माला चढ़ा रहे थे. लेकिन जैसे ही भीड़ बढ़ी और नियंत्रण से बाहर हुई, खुशियां चीखों में बदल गईं. पुलिस की चेतावनियों और बैरिकेड्स को पार करते हुए लोग स्टेडियम की तरफ टूट पड़े.और हो गया दुःखद हादसा मगर इसका जिम्मेद्दार को प्रशासन भी मौन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here