भारतीय मूल का मेयर जोहरान ममदानी ने 50.4% वोट से जीत दर्ज की| राहुल गाँधी का बड़ा आरोप | जिम के बाद फिर मौत

0
86
mamdani=rahul
mamdani=rahul

बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा – न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने पचास दशमलव चार प्रतिशत वोट से जीत हासिल की। जोहरान ममदानी सबसे युवा, पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मूल के मेयर बने, जिन्होंने इसे ‘नए युग का आरम्भ ‘ बताया । तो इधर राहुल गांधी ने भारत में हरियाणा विधानसभा चुनाव में पच्चीस लाख वोटों की चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि एक महिला ने बाईस बार फर्जी आईडी से वोट दिया, जिस पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस के मतदान एजेंटों की भूमिका पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने इस मिस्ट्री गर्ल को लेकर दावा कि कि इस महिला ने हरियाणा में 22 बार वोट डाला. उन्होंने बताया कि कुछ बूथों पर इसी महिला की तस्वीर सीमा, सरस्वती, विमला जैसे कई नामों पर दर्ज हैं. जानिये कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, कुछ बूथों पर इसी महिला की तस्वीर सीमा, सरस्वती, विमला जैसे कई नामों पर दर्ज हैं. राहुल ने कहा कि एक ही तस्वीर के साथ 10 अलग-अलग बूथों पर नाम देखकर उनकी टीम हैरान रह गई.

राहुल गांधी ने बताया कि इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ की तस्वीर उन्होंने टीम को दिखाई, तो वे भी हैरान रह गए. उन्होंने पता किया तो पता चला कि यह एक ब्राज़ीलियन मॉडल की स्टॉक फ़ोटो है. राहुल गांधी ने कहा कि यह एक बाहरी/स्टॉक इमेज थी, न कि असली स्थानीय मतदाता की.साथ ही राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल कर एक ही महिला ने बाइस बार वोट डाला और इस तरह पच्चीस लाख फ़र्ज़ी वोट डाले गए जिससे कांग्रेस पच्चीस हज़ार वोटों से हार गई।आरबीआई का यूडीजीएएम पोर्टल भूले हुए अठहत्तर हज़ार दो सौ तेरह करोड़ रुपये ढूंढने में मदद करता है। यह पचास से अधिक बैंकों से जुड़ा है। नाम, मोबाइल, पैन या आधार से सर्च कर सकते हैं। क्लेम के लिए बैंक जाना होगा, कोई फीस नहीं। फर्जी साइटों से बचें। ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान।ईपीएफओ पेंशनभोगियों को अब हर साल पोस्ट ऑफिस या बैंक जाए बिना, उमंग ऐप या ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से घर बैठे मुफ्त डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे पेंशन रुकने का डर कम हो जाएगा और यह प्रक्रिया आसान हो जाएगी, विशेषकर उन लोगों के लिए जो अपने बच्चों के पास या किसी दूसरे राज्य में रहते हैं।इंदौर में बत्तीस वर्षीय संदीप की जिम के बाद अंडा खाने से हुई अचानक मौत ने सबको चौंकाया। हार्ट अटैक के कारणों और फिटनेस के नाम पर अति पर सवाल उठे। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। यह घटना सैकड़ों युवाओं को सोचने पर मजबूर कर रही है।महिला विश्व कप के बाद बांग्लादेशी महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी जहांआरा आलम ने कप्तान निगार सुल्ताना ज्योति पर जूनियर खिलाड़ियों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है, जिसे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सिरे से खारिज कर दिया है, जिससे यह विवाद और गहरा गया है।कानपुर के निलंबित डीएसपी रिषिकांत शुक्ला की दो सौ से ढाई सौ करोड़ के इटरनिटी रिसॉर्ट में बेटे की शाही शादी के बाद उनकी सौ से तीन सौ करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर विजिलेंस और विभागीय जांच बिठा दी गई है।श्रिंकफ्लेशन में कंपनियाँ पैक्ड उत्पादों की मात्रा कम करती हैं, जिससे उपभोक्ता अनजाने में कम सामान के लिए पहले जितनी ही कीमत चुकाते हैं। भारत में इस पर कानून नहीं, जापान जैसे देशों में हैं। ग्राहकों को यूनिट प्राइस और वजन की तुलना करके शिकायत करनी चाहिए।तीन प्रमुख सर्वे (चाणक्य, पोलस्ट्रैट, आईएएनएस-मैटराइज) के अनुसार, नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद हैं। आईएएनएस-मैटराइज में छियालीस प्रतिशत लोगों ने उन्हें पसंद किया। एनडीए को स्पष्ट बढ़त, मोदी की लोकप्रियता का असर, जनता बदलाव से ज़्यादा स्थिरता चाहती है

————सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट ———-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here