भीलवाड़ा प्रेस सोसायटी (रजिस्टर्ड) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विश्वनाथ पाराशर ने संरक्षक मंडल और सलाहकार परिषद से विचार-विमर्श के बाद अपनी दो वर्षीय नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। नई टीम में विभिन्न पदों पर अनुभवी पत्रकारों एवं सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है।
अध्यक्ष पाराशर ने बताया कि कार्यकारिणी में अमिताभ जोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही लेखक डॉ. दीप्ति धारीवाल, वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार शर्मा, बृजेश शर्मा, महेश जोशी, कपिल कुमार शर्मा, और डॉ. अशोक सोडाणी को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
नई कार्यकारिणी में शहजाद खान को महासचिव तथा सत्यदेव पाराशर को कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है। इसके अलावा सोसायटी को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने के लिए सुभाष माथुर, अंकुर पारीक, दयाराम दिव्य, और महेश भारद्वाज को सचिव नियुक्त किया गया है। सुरेश डोरिया को सहसचिव तथा मोहम्मद शमशाद खान को प्रचार सचिव पद दिया गया है।
साथ ही कार्यकारिणी में अनिल जोशी, राकेश सोनी, करण सिंह गोखरू, राजेंद्र सिंह हाड़ा, और शब्बीर खां पठान को सदस्य मनोनीत किया गया है।
अध्यक्ष पाराशर ने बताया कि कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र, आई कार्ड, वी कार्ड और वाहन स्टीकर जारी किए जाएंगे। द्वितीय चरण में तहसील स्तर पर प्रेस सोसायटी का गठन कर संगठन का विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन हेतु प्रेस सोसायटी की सलाहकार परिषद का पुनर्गठन भी प्रस्तावित है।














