CMशर्मा के बांसवाड़ा में दौरे से एक दिन पहले MBC समाज ,लबाना,गुर्जर,बंजारा,रेबारी, गायरी,गाडिया लोहार हुवा एकजुट MBC समस्याओं के सम्बन्ध में,बीजेपी बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष पूंजी लाल गायरी भी दिखाई दिए तो MBC OBC अधिकार मंच ने इन्हे भी ज्ञापन सौपा

0
114
MBC समाज ,लबाना,गुर्जर,बंजारा,रेबारी, गायरी,गाडिया लोहार हुवा एकजुट
MBC समाज ,लबाना,गुर्जर,बंजारा,रेबारी, गायरी,गाडिया लोहार हुवा एकजुट

बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -आज एमबीसी समाज के गुर्जर, लबाना, रेबारी, गायरी, बंजारा, गाड़िया लोहार के समाज के लोगों ने विशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर और भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी को गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, लबाना समाज जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह लबाना, बंजारा समाज जिला अध्यक्ष विकास चंदेल बंजारा, रेबारी समाज जिला अध्यक्ष रघुनाथ रेबारी, गायरी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी अमरेंग गायरी, वासुदेव लबाना के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया l

ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में गुर्जर समाज के 72 से ज्यादा कुर्बानियों के बाद राज्य की भर्तियों में 5% आरक्षण गुर्जर, रेबारी, बंजारा, लबाना, गायरी, गाड़िया

लोहार समाज को दिया गया हैं l

WhatsApp Image 2025 06 12 at 4.19.41 PM
WhatsApp Image 2025 06 12 at 4.19.41 PM

गुर्जर आरक्षण संघर्ष में पुरे राजस्थान के गुर्जर समाज के लोगों ने अपना योगदान दिया लेकिन 5% MBC आरक्षण राजस्थान के दक्षिण भाग के 8 जिलों (बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, चितोड़गढ़, राजसमन्द, पाली) में लागु नहीं हैं l

राज्य में एमबीसी समाज को मिलने वाली उम्र तथा प्रतिशत की छुट से भी टीएसपी का एमबीसी समाज वंचित हैं जिस वजह से पुलिस कांस्टेबल भर्ती, रीट भर्ती, पटवारी भर्ती, ग्राम सेवक भर्ती तथा अन्य भर्तियों में आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं l

इस संदर्भ में विधानसभा चुनाव 2023 से पूर्व भारत सरकार के वर्तमान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव तथा भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र के आठ जिलों में ओबीसी और एमबीसी को आरक्षण नहीं होने के संबंध में बात रखी थी और भाजपा सरकार आने के बाद सकारात्मक कदम उठाने का वादा किया था लेकिन आज तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया l इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री से उचित कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गयाl इस विषय पर भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया l

ज्ञापन देने में ललित साँवरिया, नायक, राजेंद्र रेबारी, धर्मेंद्र गुर्जर, मनीष गुर्जर, गोविन्द गायरी, विकास लबाना, भरत लबाना, कुसुम लबाना, प्रवीण लबाना, महिपाल लबाना, महेंद्र लबाना, नन्दलाल लबाना, वितेश गुर्जर, दिव्य गुर्जर, कल्पेश नायक, वाडिलाल नायक, योगेश नायक, परेश गुर्जर, रितेश रेबारी, हेमंत गुर्जर, कमलेश गुर्जर, अनिल गुर्जर, हेमेंद्र रेबारी, प्रवीण रेबारी, रवि रेबारी, कँवरलाल गुर्जर, लोकेश नायक, संदीप नायक, तेजकारण नायक, डायालाल नायक, भावेश नायक, उमेश नायक, कपिल गायरी, आदेश नायक, दिलीप नायक, अरविन्द नायक, भूपेश गायरी, सुनील गुर्जर, नरेश गायरी, अजय गायरी, भावेश गायरी, वीरेंद्र गायरी, सुभाष नायक, दिनेश नायक, दीपेश नायक, राकेश नायक, आदेश नायक,मनीष नायक, महेश नायक, अशोक नायक,कपिल गायरी, तेजकरण नायक, भवर दायमा, विनोद चंदेल, महेंद्र चंदेल, रोशन चंदेल, सुनील चंदेल, राहुल दायमा, महेंद्र खिची, विकास खिची, महेंद्र राठौड़, राहुल राठौड़, जीतेंद्र चंदेल, विशाल चंदेल, करण चंदेल, अजय गरासिया, लोकेश कछावा, करण कछावा, बादल चंदेल, योगेश गोड़, पुष्पेन्द्र दायमा, सुजीत गोड़ राठौड़, राहुल राठौड़, अजीत राठौड़, कल्पेश दायमा, विजय चावड़ा, अर्जुन झिंझर, अजय चावड़ा, अन्य ने सहयोग किया l

उक्त जानकारी ओबीसी – एमबीसी अधिकार मंच के प्रवक्ता डॉ लोकेन्द्र गुर्जर ने दी l

जिअ हां राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र में निवासरत एम.बी.सी. समाज के जागरूक युवा, समाज सेवक जिनमें 5 जातियां आती है , (लबाना, गुर्जर बंजारा, रेबारी, गायरी, गाडिया लोहार) के साथ कई सालों से हो रहे अन्याय को खत्म करने के लिए

राजस्थान के TSP के 8 जिलों में निवासरत एम.बी.सी. की समस्याओं के सम्बन्ध आज पहुंचे बांसवाड़ा जिला कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव के मार्फ़त राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा को भिजवाया ज्ञापन नाराजगी जताते हुवे , और जमकर की नारेबाजी BJP और कांग्रेस दोनों पर नाराजगी जताते हुवे ,तो वही ज्ञापन देते समय बीजेपी के बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष पूंजी लाल गायरी भी दिखाई दिए तो उन्हें भी ज्ञापन देकर कहा कि आप भी MBC OBC में ही आते है और आपको भी TSP – में MBC समाज के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए और साथ ही राजस्थान के मुख्या मंत्री को भी अवगत करावे जो कल बांसवाड़ा में आ रहे है -अब सुनते OBC अधिकार मंच के नरेश पटेल एवं लबाना, गुर्जर बंजारा, रेबारी, गायरी, गाडिया लोहार के जिम्मेदार समाज सेवको ने भी चिंता जाहिर करते हुवे कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here