रॉयल्स कप 2025 का खिताब, रॉयल्स फाइटर ने किया अपने नाम अपने नाम

0
56
रॉयल्स कप 2025 का खिताब
रॉयल्स कप 2025 का खिताब

भीलवाड़ा 10 जून / रॉयल्स कप 2025 का आयोजन रविवार को एल टू सी ग्राउंड पर पर आयोजित किया गया, मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप के चीफ मेंबर रॉयल्स सैयद कंवर अली ने बताया कि मोहब्बत थीम के साथ शुरू हुई चैंपियनशिप का आगाज राष्ट्रगान के साथ हुआ पहला मैच रॉयल्स चैलेंजर वे रॉयल्स फाइटर के बीच हुआ जिसमें रॉयल्स फाइटर विनर रही दूसरा मैच रॉयल्स हीरोज वे रॉयल्स चैम्पियन के बीच हुआ जिसमें रॉयल्स हीरोज विनर रही उसके बाद फाइनल रॉयल्स फाइटर वे रॉयल्स हीरोज के बीच खेला गया रॉयल्स फाइटर ने 10 ओवर में 176 रन बनाए वहीं रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स हीरोज 10 ओवर में 168 रन बना पाई 8 रनों से रॉयल्स फाइटर खिताब अपने नाम कर चैम्पियन बनी चमचमाती ट्रॉफी रॉयल्स फाइटर के कप्तान हमीद रंगरेज वे पूरी टीम दी गई

शानदार चैंपियनशिप में रॉयल्स शाहबुद्दीन शेख,रॉयल्स हमीद रंगरेज,रॉयल्स हाजी अकरम छिपा,रॉयल्स सैय्यद कंवर अली,रॉयल्स अली मंसूरी, रॉयल्स हाजी निजामुद्दीन शेख,रॉयल्स निजाम देशवाली,रॉयल्स रफीक पठान,रॉयल्स आसिफ मेवाफरोश,रॉयल्स शाहिद देशवाली,रॉयल्स मोहसिन मंसूरी,रॉयल्स अली शेख,रॉयल्स अजहरुद्दीन शेख,रॉयल्स कय्यूम सक्का,रॉयल्स हाजी रजा छिपा,रॉयल्स यासीन घोसी,रॉयल्स,रॉयल्स हाजी उमर रंगरेज,रॉयल्स जावेद काजी,रॉयल्स नफीस मुल्तानी,रॉयल्स रिजवान बागवान,रॉयल्स शब्बीर कायमखानी,रॉयल्स असलम सिलावट,रॉयल्स मुजीबुर्रहमान डायर सहित ग्रुप के परिवार के बच्चों ने आयोजन को उत्साह से मनाया

यह आयोजन आपसी मोहब्बत एवं भाईचारे के साथ खेलों के प्रति युवाओं का आकर्षण हो इसलिए आयोजित करवाया गया सभी ने मिलकर चैंपियनशिप को कामयाब किया मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप ने सभी का आभार प्रकट किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here