लाखों का गांजा तस्करी करते 2 युवक हुए गिरफ्तार

0
439
Screenshot 09 18 2022 13.41.12
Screenshot 09 18 2022 13.41.12

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने 2 अभियुक्त दीपक और शहजाद को गिरफ्तार किया है. शहजाद के कबाडी के गोदाम से 210 किलोग्राम गांजा व 2 वाहन बरामद हुए है. अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया की वो दोनों नीरज उर्फ कालू व बंटी के साथ मिलकर बाहर से अवैध गांजा लेकर आते हैं. जिसे शहजाद के गोदाम में लाकर रखते हैं. फिर अपनी स्विफ्ट गाड़ी से जगह-जगह पर बेचते हैं. उससे प्राप्त धन को बराबर हिस्सों में बांट कर अवैध लाभ प्राप्त करते हैं. बरामदगी के आधार पर 466/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया. वाछिंत अभियुक्त नीरज उर्फ कालू व बंटी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग से टीम गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. गांजा तस्करों को पकड़ने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने यह एडवाइजरी जारी की है की यदि आपके क्षेत्र में आसपास कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ (जैसे ड्रग्स, गांजा, शराब) अवैध रूप से बेच रहा है या तस्करी कर रहा है तो आप उसकी जानकारी गौतमबुद्धनगर पुलिस के फोन नंबर- 8851065641 पर व्हाट्सएप/कॉल के माध्यम से हमारे साथ साझा करें. आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. किसी भी प्रकार से आपकी पहचान को उजागर नहीं किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here