महिला तस्कर हुई गिरफ्तार लाखों का स्मैक किया बरामद

0
476
2027788 untitled 98 copy
2027788 untitled 98 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – हनुमानगढ़। टाउन पुलिस ने 8 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी से स्मैक बिक्री के 42 हजार 840 रुपए भी बरामद किए गए हैं। महिला पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है। टाउन थाना एसआई शालू बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार रात को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम टिब्बी रोड स्थित एसआरएम स्कूल और रेलवे अण्डरपास के पहुंची तो वहां खड़ी एक महिला की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। शक होने पर पुलिस टीम ने तलाशी ली तो महिला के पास 6 ग्राम अवैध स्मैक मिली। पुलिस ने महिला के कब्जे से स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला की पहचान अमृतपाल कौर (26) पत्नी जसवंत सिंह सिकलीगर निवासी वार्ड 35, सिकलीगर मोहल्ला, रेलवे स्टेशन के पास, टाउन के रूप में हुई। महिला से 42 हजार 840 रुपए की नकदी बरामद हुई। महिला ने यह नकदी स्मैक बिक्री से प्राप्त होना बताया। मामले की जांच गोलूवाला थाना प्रभारी एसआई भजनलाल कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला अमृतपाल कौर के पति का निधन हो चुका है। इसके बाद से अमृतपाल कौर मादक और नशीले पदार्थों की तस्करी के कारोबार से जुड़ गई। बताया जा रहा है कि अमृतपाल कौर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here