पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग को पीट-पीटकर की हत्या

0
526
20 06 2022 son kills father 22821397
20 06 2022 son kills father 22821397

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – गुड़गांव। पटौदी में पारिवारिक विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पटौदी निवासी सावित्री ने बताया कि उसके बेटे राजेंद्र की शादी हेलीमंडी निवासी बबीता के साथ करीब तीन साल पहले हुई थी। बबीता और राजेंद्र में झगड़ा हो गया था जिसके कारण वह तीन दिन पहले अपने घर चली गई थी। आरोप है कि सोमवार को बबीता का भाई सुरजन अपने बच्चों अजय, करण्, कुनाल, व विकास के साथ आया और सावित्री के पति को गाली देने लगा। देखते ही देखते अजय ने सावित्री के पति सुरेश के सिर पर डंडा मार दिया। बीच बचाव में सावित्री व उसकी बेटी ज्योति आए तो उन्हें भी आरोपियों ने बुरी तरह से पीटा। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां सुरेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here