मारुति ग्रैंड विटारा लॉन्च, जानें नई एसयूवी के बारे में

0
390
2047490 untitled 75 copy
2047490 untitled 75 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (SUV Grand Vitara) के लॉन्च का इंतजार कर रहे लोगों का महीनों का लंबा इंतजार आज समाप्त हो गया. देश की सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी ने नए जमाने की टेक्नोलॉजी से लैस इस एसयूवी को सोमवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस कार को फेस्टिव सीजन (Festive Season) से ठीक पहले लॉन्च किया है. इस सप्ताह टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टोयोटा (Toyota) जैसी कार कंपनियां भी नई लॉन्चिंग करने वाली है. मारुति सुजुकी ने इसके साथ ही ग्रैंड विटारा एसयूवी की कीमतों (SUV Grand Vitara Prices) का भी खुलासा कर दिया. मारुति की इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी. कंपनी को अभी तक इस कार के लिए 55 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी ने बताया था कि वह इस महीने के अंत में यानी अगले सप्ताह ग्रैंड विटारा की कीमतों का खुलासा करेगी. मारुति की यह कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसके कुछ वेरिएंट की वेटिंग पीरियड अभी ही 5-6 महीने के पार निकल चुकी है. कंपनी इसे 6 ट्रिम्स ‘सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा’ में लॉन्च करने जा रही है. इसमें टोयोटा हाइराइडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में मारुति सुजुकी इस कार को हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारों से टक्कर मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here