सालाना उर्स दावल शाह पीर सरकार और जलाल शाह बावा का उर्स मनाया गया बांसवाड़ा नया बसस्टेण्ड के पास दरगाह पर।

0
502
daval shah usr 1
daval shah usr 1

सालाना उर्स मुबारक दावल शाह पीर सरकार और ज़लाल शाह बावा का बांसवाड़ा शहर में बड़ी शानो शौकत से मनाया गया। परचम कुशवाई , संदल , और महफिले मिलाद का भी आयोजन किया गया, जिसमे हजरत अल्लामा मौलाना पीर सय्यद इरफ़ान शाह ने अपने नूरानी बयानों से नवाज़ा ,बाद मिलाद के दुवाओ का दौर जारी रहा ,अगले दिन दरगाह कमेटी की जानिब से मुस्लिम कॉलोनी से जुलुस के साथ चादर शरीफ लेकर सभी ज़ायरीन दरगाह शरीफ पहुंचे , दरगाह शरीफ पहुंच कर दुरूदो पाक के साथ फातेहा पेश कर,शहर और वतन में शांति अमन की दुवा की गई , और फिर न्याज़ शरीफ में लंगर में सभी ने तबर्रुक लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here