बांसवाड़ा शहर में कल हुई गोलीबारी के विरोध में देहात मुस्लिम विकास संस्थान जिला बांसवाड़ा ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना एवं DYSP सूर्यवीर सिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया , सदर इदरीस खान ने कहा कि शांति प्रिय बांसवाड़ा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा जो आपराधिक मामले हो रहे है,उसे रोका जाए साथ ही ये भी कहा कि समाजजनों एवं व्यापारियों से आये दिन फिरौती लाखों रुपयों की माँगी जाती है,नहीं देने पर जान से मारने की धमकिया दी जा रही है,और सरेआम फायरिंग की जाती है ,दूसरे राज्य से आये असामाजिक तत्वों के साथ बांसवाड़ा के स्थानीय लोग भी शामिल है , ऐसे लोगो एवं भूमाफियाओं के चल रहे रैकेट की भी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की जाए और अपराधियों को कठोर सजा दी जाए , तो वही पथोक पंच सदर वाहीद खान ने भी कहा कि नोजवानों को ड्रग नशीली पाउडर बेचने वालो पर भी सख्त क़ानूनी कार्रवाई कर युवाओं को नशे का आदत से बचाया जाए,
धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर...