कैंची से किया मर्डर पत्नी ने दी पति को खौफनाक मौत।

0
273
2219069 untitled 59 copy
2219069 untitled 59 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – महासमुंद। थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम तमोरा में हुए रामकुमार दीवान की हत्या के मामले का खुलासा कर लिया गया है। जांच में पाया गया कि मृतक रामकुमार की पत्नी भुनेश्वरी दीवान ने ही कैंची की मदद से पति की हत्या की है। खल्लारी पुलिस टीम ने हत्या के मामले को सुलझाते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार कैंची को जब्त कर आरोपी भूनेश्वरी को गिरफ्तार किया और धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here